दक्षिण पश्चिम चीन के तिब्बती क्षेत्र में 6.3 रिक्टर तीव्रता का भूकंप-(26-NOV-2014) C.A

| Wednesday, November 26, 2014
दक्षिण पश्चिम चीन के तिब्बती क्षेत्र में 22 नवंबर 2014 को शक्तिशाली भूकंप आया, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.3 मापी गई. भूकंप का केंद्र शिचुआन प्रांत की तगांग टाउनशिप को दर्ज किया गया. इस घटना में 5 लोगों मारे गए और लगभग 80000 लोग प्रभावित हुए, जिसमें 50 लोग घायल हो गए और 25,000 घर नष्ट हो गए. चीन ने राहत बचाव के लिए पुलिस की 35 सदस्यीय टीम को रवाना किया. इसके अतिरिक्त 60 सदस्यीय चिकत्सकीय दल और लगभग 1000 सैनिकों को प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना किया गया.
शिचुआन
शिचुआन, स्वायत्त तिब्बत क्षेत्र का पड़ोसी क्षेत्र है. यह एक पहाड़ी और भूकंप प्रभावित क्षेत्र है. वर्ष 2008 में इस क्षेत्र में आए भूकंप में 87000 लोग प्रभावित हुए थे जिसमें से अधिकांश लोगों की मृत्यु हो गई और कुछ लापता हो गए.


1 comments:

Post a Comment