प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से मोदी एक्सप्रेस रवाना हुई-(20-NOV-2014) C.A

| Thursday, November 20, 2014
चार बोगी वाली ट्रेन मोदी एक्सप्रेस को ऑस्ट्रेलियाई विक्टोरियन बहुसंस्कृति मंत्री मैथ्यू गूई ने 16 नवंबर 2014 को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन को नरेन्द्र मोदी और बतौर प्रधानमंत्री उनके पहली आधिकारिक ऑस्ट्रेलिया दौरे के सम्मान में रवाना किया गया. इस सेवा का आयोजन बीजेपी के विदेशी दोस्तों ने किया था.
इस ट्रेन को मेलबर्न के एक प्रमुख रेलवे स्टेशन और परिवहन हब सदर्न क्रॉस स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना किया गया. किसी प्रधानमंत्री के नाम पर ट्रेन सेवा का आयोजन मेलबर्न के इतिहास में पहली बार किया गया. 220 से अधिक यात्रियों वाली इस विशेष ट्रेन को 17 नवंबर 2014 को सिडनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहले सार्वजनिक व्याख्यान में हिस्सा लेने में मदद करने के लिए चलाया गया. इस ट्रेन को तीनरंगों के गुब्बारों और मोदी एवं भारत के ऐतिहासिक स्थलों के पोस्टरों एवं बैनरों से सजाया गया. यात्रा के दौरान मोदी ढोकला और मोदी फाफडा जैसे व्यंजन यात्रियों को मुफ्त में परोसे गए.
नरेन्द्र मोदी के बारे में
•    नरेन्द्र दामोदरदास मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था और वे भारत  के वर्तमान एवं 15वें प्रधानमंत्री हैं. 
•    वर्तमान में वे वाराणसी से संसद के सदस्य (एमपी) हैं. 
•    वर्ष 2001 से 2014 (प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने से पहले तक) तक वे गुजरात के मुख्यमंत्री के पद पर थे. 
•    वे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता हैं. 
•    उनका जन्म भारत में बॉम्बे स्टेट (अब गुजरात) के मेहसाणा जिला के वडनगर में हुआ था. 
•    उन पर संदर्भ ग्रंथ की सूची 
क)    मोदीः लीडरशिप, गवर्नेंस एंड परफॉर्मेंस
ख)    द मैन ऑफ द मोमेंटः नरेंद्र मोदी
ग)    मोदी, मुस्लिम एंड मीडियाः वॉयसेस फ्रॉम नरेन्द्र मोदीज गुजरात 
घ)    सेंटरस्टेजः इनसाइड द नरेन्द्र मोदी मॉडल ऑफ गवर्नेंस
ङ)    नरेन्द्र मोदीः ए पॉलिटिकल बायोग्रीफी
च)    द फिक्शन ऑफ फैक्टफाइंडिंगः मोदी एंड गोधरा
छ)    नरेन्द्र मोदीः द मैन, द टाइम्स 
ज)    द नमो स्टोरीए पॉलिटिकल लाइफ 
झ)    द क्लैश विदीनः डेमोक्रेसी, रीलिजियस वायलेंस एंड इंडियाज फ्यूचर



0 comments:

Post a Comment