सेल के अध्यक्ष सीएस वर्मा आईआईएम- जेआरडी टाटा पुरस्कार 2014 से सम्मानित-(17-NOV-2014) C.A

| Monday, November 17, 2014
केंद्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 52वें राष्ट्रीय धातुकर्म दिवस (नेशनल मैटलर्जिस्टस डे) (एनएमडी) अवार्ड समारोह में भारत और विदेश से आए कई प्रतिनिधियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए 15 नवंबर 2014 को पुरस्कार दिया. समारोह में धातुकर्मियों, वैज्ञानिकों, अध्यापकों, छात्रों और औद्योगिक कार्यपालकों ने हिस्सा लिया.
स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया (सेल) के चेयरमैन सीएस वर्मा को आईआईएम- जेआरडी टाटा पुरस्कार प्रदान किया गया. उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2014 में धातुकर्मीय उद्योग क्षेत्र में उत्कृष्ट निगमित नेतृत्व’ (‘Excellence in Corporate leadership in Metallurgical Industries’) के लिए दिया गया. इन्हें पुरस्कार के रूप में पांच लाख रुपए प्रदान किए गए. सीएस वर्मा ने वर्ष 2010 में सेल के चेयरमैन का पद भार ग्रहण किया था.

इसके अलावा डॉ. आर. कृष्णन को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार जबकि जेएसडब्लू स्टील के सीएमडी सज्जन जिंदल और आईआईटी गांधी नगर के प्रो. एसपी मेहरोत्र को धातुकर्मी क्षेत्र में विशेष योगदान पर 2014 के नेशनल मेटालर्जिस्ट पुरस्कार प्रदान किया गया.
 
विदित हो कि यह पुरस्कार 2007 में स्थापित किया गया था.


0 comments:

Post a Comment