प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया-(26-NOV-2014) C.A

| Wednesday, November 26, 2014
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर 2014 से 18 नवंबर 2014 तक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थे. उनका ऑस्ट्रेलियाई दौरा जी20 शिखर सम्मेलन और ऑस्ट्रेलिया के साथ द्विपक्षीय समझौते का हिस्सा था. ऑस्ट्रेलिया की संसद को संबोधित करने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री भी बन गए.
शिखर सम्मेलन के दौरान उन्होंने विश्व के जी20 नेताओं से मुलाकात की. उन्होंने क्वींसलैंड के आर्थिक नेताओं के साथ बिजनेस ब्रेकफास्ट में हिस्सा लिया. इस ब्रेकफास्ट की मेजबानी क्वींसलैंड के प्रमुख न्यूमैन ने की थी. अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने सीईओ फोरम का पुनर्गठन किया और दोनों ही नेता व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (कंप्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट) पर सहमत हुए.
प्रधानमंत्री ने एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए मिलकर प्रयास करने के उद्देश्य से ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टॉनी एबोट के साथ ऑस्ट्रेलियाई युद्ध स्मारक का भी दौरा किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीयों को भी संबोधित किया. 

प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान निम्नलिखित समझौतों पर दोनों देशों ने हस्ताक्षर किए 
•    सामाजिक सुरक्षा करार
•    सजायाफ्ता कैदियों के हस्तांतरण संबंधि समझौता
•    नशीली दवाओं की अवैध व्यापार और पुलिस सहयोग विकसित करने के लिए समझौता
•    कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में समझौता
•    पर्यटन के क्षेत्र में समझौता


0 comments:

Post a Comment