मर्सिडीज के ड्राइवर लुइस हैमिल्टन अबु धाबी ग्रां प्री जीतकर दूसरी बार फॉर्मूला वन विश्व चैंपियन बनें-(25-NOV-2014) C.A

| Tuesday, November 25, 2014
मर्सिडीज के ब्रिटिश ड्राइवर लुइस हैमिल्टन 23 नवंबर 2014 को अबु धाबी ग्रां प्री जीतकर दूसरी बार फॉर्मूला वन विश्व चैंपियन बनें. इससे पहले हैमिल्टन ने वर्ष 2008 में मैक्लॉरेन टीम के साथ यह उपलब्धि हासिल की. हैमिल्टन दो बार विश्व खिताब जीतने वाले दूसरे ब्रिटिश ड्राइवर भी बन गए. उनसे पहले जैकी स्टीवर्ट ने वर्ष 1971 में यह रिकार्ड बनाया.
फ्लड लाइट में हुई वर्ष की अंतिम रेस में हैमिल्टन ने विलियम्स के फेलिप मासा को पीछे छोड़ा. 29 वर्षीय ब्रिटिश ड्राइवर ने एक घंटा, 39 मिनट, 2.619 सेकेंड में रेस पूरी कर सत्र में अपनी 11वीं जीत दर्ज की. तीसरे स्थान पर विलियम्स के वालटेरी बोटास रहे, जबकि रेडबुल के डेनियल रिकार्डो चौथे नंबर पर रहे. वहीं इस सत्र में हैमिल्टन को कड़ी चुनौती पेश करने वाले उनके टीम साथी निको रोसबर्ग 14वें स्थान पर रहे. पोल पोजीशन हासिल करने वाले रोसबर्ग 25 से 55वें लैप के दौरान कार में तकनीकी समस्या से जूझते रहे. इस रेस में रोसबर्ग को कोई अंक नहीं मिला. हालांकि इसके बावजूद भी रोसबर्ग (317) ड्राइवर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहे. मैकलारेन के जेंसन बटन पांचवें स्थान पर रहे. रेडबुल के साथ अपनी आखिरी रेस में चार बार के विश्व चैम्पियन सेबेस्टियन वेट्टल आठवें स्थान पर रहे.
हेमिल्टन और अपने दूसरे चालक निको रोसबर्ग की सफलता के दम पर मर्सिडीज ने इस वर्ष का कंस्ट्रक्ट खिताब भी जीता. इस टीम ने कुल 651 अंक हासिल किए जबकि रेड बुल टीम 373 अंक ही प्राप्त कर सकी. यह इस सत्र में हैमिल्टन की 11वीं और कैरियर में 33वीं जीत थी. रोसबर्ग 14वें स्थान पर रहे. हैमिल्टन एक से अधिक चैम्पियनशिप जीतने वाले चौथे ब्रिटिश ड्राइवर बन गए. उनसे पहले जैकी स्टीवर्ट, जिम क्लार्क और ग्राहम हिल चैम्पियनशिप जीत चुके हैं लेकिन आखिरी बार वर्ष 1968 में हिल ने यह श्रेय हासिल किया था. लुईस हेमिल्टन ने एक सत्र में 11 जीत के साथ ही माइकल शूमाकर और सेबिस्टियन वेटेल की बराबरी की यह हेमिल्टन के करियर की 33वीं जीत थी.

वर्ष की अंतिम रेस में भारतीय एफ-1 टीम फोर्स इंडिया के दोनों ड्राइवरों ने शीर्ष दस में उपस्थिति दर्ज कराई. टीम के जर्मन ड्राइवर निको हल्केनबर्ग ने छठा और मैक्सिको के सर्जियो परेज ने सातवां स्थान हासिल कर टीम को 28 अंक दिलाए.
ड्राइवर अंक तालिका:
स्थान, ड्राइवर, टीम, अंक
1. लुइस हैमिल्टन, मर्सिडीज, 384
2. निको रोसबर्ग, मर्सिडीज, 317
3. डेनियल रिकार्डो, रेडबुल, 238
4. वाल्टेरी बोटास, विलियम्स, 186
5. सबेस्टियन वीटल, रेडबुल, 167
6. फर्नांडो अलोंसो, फेरारी, 161
7. फेलिप मासा, विलियम्स, 134
8. जेंसन बटन, मैक्लॉरेन, 126
9. निको हल्केनबर्ग, फोर्स इंडिया, 96
10. सर्जियो परेज, फोर्स इंडिया, 59

टीम अंक तालिका:

स्थान, टीम, अंक
1. मर्सिडीज, 701
2. रेडबुल, 405
3. विलियम्स, 320
4. फेरारी, 216
5. मैक्लॉरेन, 181
6. फोर्स इंडिया, 155
7. टोरो रोसो, 30
8. लोटस, 10
9. मारुसिया, 02
10 सॉबर, 00


1 comments:

Post a Comment