भारत और कोरिया गणराज्य ने रेलवे के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर आधारित सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये-(18-NOV-2014) C.A

| Tuesday, November 18, 2014
भारत सरकार के रेल मंत्रालय और कोरिया गणराज्य (दक्षिण कोरिया) सरकार के भूतल सुविधा और परिवहन मंत्रालय के बीच 17 नवंबर 2014 को सियोल में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये. रेलवे के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर आधारित सहमति पत्र पर भारतीय पक्ष से रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री अरुणेन्द्र कुमार और दक्षिण कोरिया पक्ष से भूतल सुविधा और परिवहन मंत्रालय में उपमंत्री श्री यो ह्यूंग कू ने अपने हस्ताक्षर किये.
इस सहमति पत्र के माध्यम से दोनों देशों की रेल प्रणाली के बीच उच्च गति रेलगाड़ी, रोलिंग स्टॉक के आधुनिकीकरण, रेल संचालन, सिग्नल प्रणाली के आधुनिकीकरण, निर्माण और रखरखाव प्रौद्योगिकियों और उपस्कर पार्कों/टर्मिनलों जैसे क्षेत्रों में तकनीकी सहायता और सहयोग कायम होगा.

0 comments:

Post a Comment