अमेरिका के रक्षामंत्री चक हेगल ने अपने पद से इस्तीफा दिया-(26-NOV-2014) C.A

| Wednesday, November 26, 2014
अमेरिका के रक्षामंत्री चक हेगल ने 24 नवंबर 2014 को अपने पद से इस्तीफा दिया. चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से निपटने में ओबामा प्रशासन के साथ मन मुटाव तथा सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत गंवाने के बाद हेगल ने अपने पद से इस्तीफा दिया. वे ओबामा प्रशासन में इस्तीफा देने वाले तीसरे रक्षामंत्री हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा, इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कई देशों में पैर पसारने सहित कई वैश्विक संकटों के मद्देनजर चक हेगल से संतुष्ट नहीं थे. डेमोक्रेट राष्ट्रपति ओबामा की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम में 68 वर्षीय हेगल एकमात्र रिपब्लिकन सदस्य थे. रिपब्लिकन रॉबर्ट एम गेट्स के बाद वर्ष 2013 में हेगल ने रक्षामंत्री का पदभार संभाला था.
भारत की नई मोदी सरकार के पहले 100 दिनों के भीतर भारत का दौरा करने वाले ओबामा प्रशासन के कैबिनेट स्तर के तीन अधिकारियों में हेगल भी शामिल थे.
विदित हो कि पूर्व रिपब्लिकन सीनेटर और वियतनाम युद्ध में शामिल हुए हेगल ने इराक युद्ध में निर्णायक भूमिका निभाई थी. वे पेंटागन में अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी तथा पेंटागन बजट को सीमित करने के लिए जाने जाते है.

1 comments:

Post a Comment