क्लाउस वर्नर इयोहान्निस ने रोमानिया का राष्ट्रपति चुनाव जीता-(19-NOV-2014) C.A

| Wednesday, November 19, 2014
सिबियु के मेयर क्लाउस वर्नर इयोहान्निस ने 16 नवंबर 2014 को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (पीएसडी) के प्रधानमंत्री विक्टर पोंटा को हराकर रोमानिया का राष्ट्रपति चुनाव जीता. क्लाउस इयोहान्निस क्रिश्चियन लिब्रल अलायंस ऑफ रोमानिया से हैं. इयोहान्निस को विक्टर पोंटा के 45.18 फीसदी वोटों की तुलना में 54.81 फीसदी वोट मिले.
इयोहान्निस ने वर्तमान ट्राएन बासेस्कू जो कि दो बार राष्ट्रपति बनने के बाद चुनाव में फिर से हिस्सा नहीं ले रहे थे, का स्थान लेंगें. 2 नवंबर 2014 को हुए राष्ट्रपति पद के लिए चुनावों के पहले दौर में पोंटा से हारने के बाद इयोहान्निस रोमानिया की जनता को जुटाने और खुद के पक्ष में वोट करने के लिए मनाने में सफल रहे. पहले चरण के चुनावों में पोंटा के 44 फीसदी वोटों की तुलना में उन्हें सिर्फ 34 फीसदी वोट ही मिले थे.
रोमानिया में राष्ट्रपति का पद
·         रोमानिया में राष्ट्रपति पद का सृजन वर्ष 1974 में हुआ था, जब कम्युनिस्ट नेता निकोले सीयाउसेस्कू को राज्य परिषद में पूर्ण कार्यकारी राष्ट्रपति पद पर नियुक्त किया गया था.
·         राष्ट्रपति विदेश नीति और रक्षा प्रबंधन का प्रभारी है.
·         इसके अलावा, वह प्रमुख सार्वजनिक अभियोजन पक्ष का वकील और खुफिया विभाग का प्रमुख भी होता है.


0 comments:

Post a Comment