विश्व स्वर्ण परिषद और आईआईएम अहमदाबाद भारतीय स्वर्ण केंद्र की स्थापना हेतु मिल कर काम करने पर सहमत-(30-NOV-2014) C.A

| Sunday, November 30, 2014
विश्व स्वर्ण परिषद और भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (आईआईएम) घरेलू स्वर्ण उद्योग के सभी पहलुओं पर शोध करने के लिए भारतीय स्वर्ण नीति केंद्र की स्थापना हेतु मिल कर काम करने पर सहमत हुए. इस फैसले की घोषणा 26 नवंबर 2014 को डब्ल्यूजीसी और आईआईएमए ने की. 
इस केंद्र का उद्देश्य भारत अपने स्वर्ण भंडार का प्रयोग उन्नत विकास, रोजगार, सामाजिक समावेश और आर्थिक समृद्धि के लिए कैसे करे, इस पर अंतर्दृष्टि विकसित करना है.
केंद्र प्रायोगिक शोध अनुप्रयोग हेतु इसका आयोजन करेगा और इसका इस्तेमाल सभी हितधारक प्रभावी स्वर्ण पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने में कर सकते हैं. साथ ही यह नवीन अनुसंधान के जरिए स्वर्ण उद्योग को नए समाधान एवं दृष्टिकोण भी प्रदान करेगा.

यह केंद्र आईआईएमए के परिसर में स्थित होगा और दिसंबर 2014 से अपना काम शुरु कर देगा. यह डब्ल्यूजीसी अनुदान द्वारा वित्त पोषित होगा और स्वतंत्र रूप से काम करेगा.

0 comments:

Post a Comment