ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन वर्ष 2014 के आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर चुने गए-(17-NOV-2014) C.A

| Monday, November 17, 2014
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को 14 नवंबर 2014 को दुबई में वर्ष 2014 का आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर और आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया. भारत के भुवनेश्वर कुमार को पीपल्स चॉइस अवॉर्ड मिला. एबी डिविलियर्स को आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया. महिलाओं में यह सम्मान इंग्लैंड की सारा टेलर को मिला. इंग्लैंड के गैरी बैलंस इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर बने. जॉनसन को दुबई में पांच नवंबर को घोषित टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में भी चुना गया था.
जॉनसन ने अपने करियर में दूसरी बार यह पुरस्कार जीता और रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क के अलावा यह सम्मान हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट क्रिकेटर हैं. 26 अगस्त 2013 से 17 सितंबर 2014 की वोटिंग अवधि में जॉनसन ने 15.23 की औसत से 59 टेस्ट विकेट लिए. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर 2013 में एडिलेड में 40 रन देकर सात विकेट लिए थे. एकदिवसीय में जॉनसन ने 16 मैचों में 21 विकेट लिए.

वर्ष 2004 में पुरस्कार शुरू होने के बाद से जॉनसन पोंटिंग के बाद दो बार गैरी सोबर्स ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. जॉनसन वर्ष 2009 में यह पुरस्कार जीत चुके हैं जबकि पोंटिंग ने वर्ष 2006 और वर्ष 2007 में पुरस्कार जीता था. अन्य विजेताओं में राहुल द्रविड़ (2004), जैक कैलिस और एंड्रयू फ्लिंटॉफ (2005), शिवनारायण चंद्रपाल (2008), सचिन तेंडुलकर (2010), जोनाथन ट्रोट (2011), कुमार संगकारा (2012) और माइकल क्लार्क (2013) शामिल हैं.
वर्ष 2014 के आईसीसी पुरस्कारों के विजेता-
·         आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर :   मिशेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया)
·         आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर :    मिशेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया)
·         आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर :   एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)
·         आईसीसी इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द इयर :   गैरी बैलंस (इंग्लैंड)
·         आईसीसी असोसिएट क्रिकेटर ऑफ द इयर :   प्रेस्टन मॉमसन (स्कॉटलैंड)
·         आईसीसी टी20 परर्फॉमेंस ऑफ द इयर :    आरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
·         आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर :    सारा टेलर (इंग्लैंड)
·         वनडे महिला टी20 क्रिकेटर ऑफ द इयर :    मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)
·         वनडे स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड :    कैथरीन ब्रन्ट (इंग्लैंड)
·         वनडे अंपायर ऑफ द इयर :    रिचर्ड केटलबरॉ (इंग्लैंड)
·         एलजी पीपल्स चॉइस :    भुवनेश्वर कुमार (भारत)


0 comments:

Post a Comment