आस्ट्रेलिया के सबसे युवा टेस्ट कप्तान रहे इयान क्रेग का 79 वर्ष की उम्र में निधन-(17-NOV-2014) C.A

| Monday, November 17, 2014
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सबसे युवा टेस्ट कप्तान बनने का गौरव हासिल करने वाले इयान क्रेग का 16 नवंबर 2014 को सिडनी में 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. मध्य क्रम के बल्लेबाज क्रेग ने वर्ष 1953 में 17 साल 239 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया था और ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे. जब इयान क्रेग ने 22 वर्ष 194 दिन की उम्र में कप्तानी संभाली तो वह देश के सबसे युवा टेस्ट कप्तान बन गए.
इयान क्रेग तब तक केवल छह टेस्ट खेले थे और टीम के स्थापित सदस्य भी नहीं थे. इयान क्रेग को वर्ष 1957-58 के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया. इसमें तीन में आस्ट्रेलिया को जीत मिली जबकि दो मैच ड्रॉ रहे. 26 वर्ष की उम्र में क्रिकेट से सन्यास लेने से पहले क्रेग ने 1953 से 1958 के बीच 11 टेस्ट मैच खेले और 19.88 औसत से 358 रन बनाए.


0 comments:

Post a Comment