भारत के स्क्वॉश खिल़ाडी हरिंदर पाल सिंह संधू ने एशियन बीच गेम्स में स्वर्ण पदक जीता-(19-NOV-2014) C.A

| Wednesday, November 19, 2014
भारत के शीर्ष स्क्वॉश खिल़ाडी हरिंदर पाल सिंह संधू ने 16 नवंबर 2014 को थाईलैंड में हुए एशियन बीच गेम्स की पुरूष एकल स्क्वॉश स्पर्धा में हांगकांग के यिप त्सेज फुंग को हराकर स्वर्ण पदक जीता. इससे पहले अपराजिता बालामुरूकन ने महिला एकल वर्ग में और कुश कुमार ने पुरूष एकल वर्ग में देश के लिए कांस्य पदक प्राप्त किए.
इंचियोन एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता संधू ने फुंग को 7-2, 5-7, 7-3 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. वर्ल्ड रैंकिंग में 60वें स्थान पर काबिज हरिंदर अपने प्रतिद्वंद्वी से 23 स्थान ऊपर थे लेकिन मुकाबला काफी कठिन रहा.




0 comments:

Post a Comment