भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 5-0 से जीती-(18-NOV-2014) C.A

| Tuesday, November 18, 2014
भारतीय क्रिकेट टीम ने 16 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज 5-0 से जीती. झारखंड के रांची में खेले गए श्रृंखला के पांचवें और अंतिम मैच में भारत ने तीन विकेट से श्रीलंका को हराया.
भारत ने 5 मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ओडीआई) श्रृंखला के अंतिम मैच में 48.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 288 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया. भारत की जीत में कप्तान विराट कोहली (नाबाद 139) की शतकीय पारी का अहम योगदान रहा. उन्होंने अपने शतक में 126 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्के भी लगाए. श्रीलंकाई कप्तान एंजलो मैथ्यूज और भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि मैन ऑफ द सीरीज भारतीय कप्तान विराट कोहली को दिया गया.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए. कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा नाबाद 139 रन बनाए. 116वीं पारी खेल रहे मैथ्यूज के वनडे क‌रियर का यह पहला शतक भी था. मैथ्यूज ने अपनी शतकीय पारी में चौके से ज्यादा छक्के लगाए. उन्होंने 6 चौके के अलावा 10 छक्के भी लगाए.
भारत की ओर से तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने 3 ‌विकेट लिए. जब‌कि अक्षर पटेल और आर अश्विन ने 2-2 विकेट लिए. जबकि श्रीलंका की ओर से अजंता मेंडिस ने 4 और मैथ्यूज ने 2 विकेट लिए.
पांचवें मैच के मैन ऑफ द मैच - विराट कोहली
प्लेयर ऑफ द सीरीज एंजेलो मैथ्यूज
•    पहला मैच: कटक के बाराबती स्टेडियम में 2 नवंबर 2014 को खेला गया. भारत 169 रन से मैच जीता मैन ऑफ द मैच अजिंक्य एम रहाणे थे.
•    दूसरा मैच : अहमदाबाह के सरदार पटेल स्टेडियम में 6 नवंबर 2014 को खेला गया. भारत 6 विकेट से जीता. मैन ऑफ द मैच अंबाती रायडू थे.
•    तीसरा मैच : हैदबराद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 9 नवंबर 2014 को खेला गया. भारत 6 विकेट से जीता. मैन ऑफ द मैच महेला जयवर्धने थे.
•    चौथा मैच : कोलकाता के ईडन गार्डन में 13 नवंबर 2014 को खेला गया. भारत 153 रन से जीता. मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा थे.
•    पांचवां मैच : झारखंड के रांची में 16 नवंबर 2014 को खेला गया.  भारत 3 विकेट से जीता. मैन ऑफ द मैच विराट कोहली थे.


0 comments:

Post a Comment