इराकी सेना ने रिफाइनरी शहर बैजी पर पुनः कब्जा किया-(18-NOV-2014) C.A

| Tuesday, November 18, 2014
इराकी सेना ने लंबे संघर्ष के बाद 15 नवम्बर  2014 को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से बैजी शहर पर पुनः कब्जा करने में सफल हो गई. शहर को आईएस के कब्जे से छुड़ाना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां देश की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी है. सेना ने बैजी में चार हफ्ते पहले कार्रवाई शुरू की थी.
ये लड़ाई सेना द्वारा 31 अक्टूबर  2014 से छेड़ी गयी थी. ये अब तक सबसे बड़ा टाउन है जिसे सेना द्वारा पुनः कब्ज़े में लिया गया है. ये बगदाद शहर से 130 मील दूर पर स्थित है.

बैजी तेल रिफाइनरी देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी है और 3 लाख बैरल प्रतिदिन तेल उत्पादन करने की क्षमता रखती है जिससे इराक की 50 प्रतिशत आवश्यकताएं पूरी हो सकती हैं. ये रिफाइनरी महीनों से आतंकवादियों के कब्ज़े में थी.


0 comments:

Post a Comment