भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भुवनेश्वर कुमार को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी घोषित किया-(19-NOV-2014) C.A

| Wednesday, November 19, 2014
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को वर्ष 2013-14 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 18 नवंबर 2014 को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी घोषित किया. भुवनेश्वर कुमार को पाली उमरीगर ट्राफी प्रदान की जानी हैं. भुवनेश्वर कुमार ने 11 टेस्ट और 42 वनडे के अलावा घरेलू स्तर पर उत्तर प्रदेश और आईपीएल में पुणे वारियर्स, रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और सनराइजर्स हैदराबाद के लिये बेहतरीन प्रदर्शन किया. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भुवनेश्वर कुमार को वर्ष 2014 के आईसीसी पीपल्स चॉइस अवार्ड का विजेता घोषित किया था.
भुवनेश्वर ने इस सत्र में सात टेस्टों में 263 रन बनाये हैं और 22 विकेट हासिल किए. इसके अलावा मेरठ के युवा क्रिकेटर ने 22 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17 विकेट लिए जबकि इतने ही ट्वंटी 20 मैचों में सात विकेट हासिल किए. भुवनेश्वर को इस अवार्ड के साथ ट्राफी और पांच लाख रूपये का चेक दिया जाना हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर को वर्ष 2006-07 और वर्ष 2009-10 में दो बार यह ट्राफी दी गई. इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग (वर्ष 2007-08) गौतम गंभीर (वर्ष 2008-09) राहुल द्रविड़ (वर्ष 2010-11) विराट कोहली (वर्ष 2011-12) और रविचंद्रन अश्विन को (वर्ष 2012-13) में पाली उमरीगर ट्राफी प्रदान की गई.
भुवनेश्वर कुमार के बारे में

भुवनेश्वर कुमार मावी का जन्म 5 फ़रवरी 1990 को मेरठ में हुआ था. वह भारत के टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी हैं. भुवनेश्वर कुमार प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के लिए खेल चुके कुमार ने इस प्रतियोगिता के छठें संस्करण में पुणे वारियर्स इंडिया की टीम का प्रतिनिधित्व किया. भुवनेश्वर कुमार दाँयें हाथ की मध्यम तेज गेंदबाजी करने के साथ ही मध्यक्रम में दाँयें हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं.
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गुर्जर परिवार में जन्में भुवनेश्वर कुमार का बुलंदशहर के लुहरली गाँव से भी संबंध रहा है. वर्तमान में भुवनेश्वर कुमार मेरठ में रहते हैं. भुवनेश्वर कुमार ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 30 दिसंबर 2012 को चेन्नई में की थी. भुवनेश्वर कुमार ने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 फरवरी 2013 को चेन्नई में की थी. भुवनेश्वर कुमार ने 11 टेस्ट मैचों में 28 और 42 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 44 विकेट प्राप्त किए.


0 comments:

Post a Comment