राज्यसभा में प्रश्नकाल अब 12 बजे से प्रारम्भ होगा-(22-NOV-2014) C.A

| Saturday, November 22, 2014
राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने 14 नवंबर 2014 को सदन में प्रश्नकाल का समय सुबह 11 से बदलकर दोपहर 12 बजे करने का फैसला किया है जिससे कि इसे व्यवधान मुक्त माहौल में चलाया जा सके. 24 नवंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में प्रश्नकाल सुबह 11 से 12 बजे के स्थान पर अब दोपहर 12 से 1 बजे तक होगा.
इस बदलाव के चलते अब सदन की कार्यवाही की शुरुआत 11 बजे प्रश्नकाल की बजाय शून्यकाल से होगी, जो 12 बजे तक चलेगा. शून्यकाल के तहत सदस्य लोक महत्व के मुद्दे उठाते हैं. संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नकाल से होती है और अक्सर सदस्यों द्वारा सदन शुरू होते ही मुद्दे उठाए जाने के कारण प्रश्नकाल बाधित होता है. 

सभापति हामिद अंसारी की अध्यक्षता में राज्यसभा की सामान्य प्रयोजन समिति ने 11 अगस्त 2014 को प्रश्नकाल और शून्यकाल के समय में परिवर्तन करने का निर्णय किया था.

सामान्यतौर पर प्रश्नकाल के दौरान सूचीबद्ध प्रश्नों से जुड़े मुद्दों को छोड़कर कोई और मुद्दा नहीं उठाया जा सकता. अन्य मुद्दे शून्यकाल में उठाए जा सकते हैं.
वर्ष 2011 में राज्यसभा में प्रश्नकाल का समय बदलकर 2 से 3 बजे तक किया गया था लेकिन कुछ ही दिनों के बाद इसे फिर से पुराने समय पर ले आया गया था.



0 comments:

Post a Comment