ऑस्कर पुरस्कार विजेता माइक निकोल्स का निधन-(23-NOV-2014) C.A

| Sunday, November 23, 2014
ऑस्कर पुरस्कार विजेता माइक निकोल्स का 19 नवंबर 2014 को निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. वे एक अमेरिकी निर्देशक, हास्य अभिनेता और कुशल थिएटर निर्देशक थे. उन्होंने एम्मी, ग्रैमी, ऑस्कर और टोनी अवॉर्ड जीते थे. उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्में थींद ग्रैजुएट (1967), सिल्कवुड (1983), हूज अफ्रेड ऑफ वर्जिनीया वुल्फ?, वर्किंग गर्ल एंड द बर्डकेज (1996).
बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म 1966 की हूज अफ्रेड ऑफ वर्जिनीया वुल्फ? थी जिसने पांच ऑस्कर पुरस्कार जीते थे. उनकी आखिरी फिल्म चार्ली विल्संस वार थी. वर्ष 2007 में आई इस फिल्म में टॉम हैंक्स, जूलिया रॉबर्ट्स औऱ फिलिप सीमोर हॉफमैन ने काम किया था.

उन्होंने म्युजिकल ऐनी (1977) का निर्देशन किया था जो कि ब्रॉडवेज की सबसे लंबे समय तक चली संगीत में से एक थी. 

माइक निकोल्स से संबधित मुख्य तथ्य 
निकोल्स का जन्म 1931 में जर्मनी के बर्लिन में हुआ था. वर्ष 1939 में वे संयुक्त राज्य अमेरिका में आकर बस गए थे. 
वे एक फिल्म निर्देशक, थिएटर निर्देशक, प्रोड्यूसर, अभिनेता और हास्य अभिनेता थे. 
एलिजाबेथ टेलर और रिचर्ड बर्टन अभिनीत उनकी फिल्म हूज अफ्रेड ऑफ वर्जिनीया वुल्फ? (1966) ने पांच ऑस्कर पुरस्कार और तीन बाफ्टा पुरस्कार जीते थे. 
द ग्रेजुएट (1967) फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का एकडमी अवार्ड मिला था. 
उन्होंने बेरफुट इन द पार्क, द ऑड कपल, द एप्पल ट्री, द रील थिंग, द प्रिसनर ऑफ सेकेंड एवेन्यू, मोंटी पाइथॉन्स स्पैमालोट, प्लाजा सूइट, डेथ ऑफ ए सेल्समैन और सेकेंड एवेन्यू , नाम के रंगमंच नाटकों का भी निर्देशन किया था.
वर्ष 1988 में वर्किंग गर्ल के लिए उन्होंने ऑस्कर पुरस्कार जीता था. 
मंच के कार्य के लिए उन्होंने 10 टोनी अवॉर्ड जीते. इसमें बेरफुट इन द पार्क, द ऑड कपल, द प्रिसनर ऑफ सेकेंड एवेन्यू, डेथ ऑफ ए सेल्समैन और ऐन्नी और द रील थिंग का निर्देशन कार्य शामिल है.



0 comments:

Post a Comment