चीन ने दूरसंवेदी उपग्रह याओगन–23 प्रक्षेपित किया-(19-NOV-2014) C.A

| Wednesday, November 19, 2014
चीन ने याओगन–23 नाम का एक दूरसंवेदी उपग्रह 15 नवंबर 2014 को ताइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया. यह उपग्रह 'लांग मार्च–2सी' रॉकेट द्वार प्रक्षेपित किया गया, जो कि लांग मार्च रॉकेट परिवार का 198वां मिशन है. याओगन–23 का इस्तेमाल मुख्य रूप से वैज्ञानिक प्रयोगों, प्राकृतिक संसाधन सर्वेक्षण, फसल की उपज का अनुमान लगाने और आपदा राहत के लिए किया जाएगा.
वर्ष 2006 में, चीन ने याओगन श्रृंखला का पहला उपग्रह याओगन–1 प्रक्षेपित किया था. भविष्य में चीन की योजना लगभग 70 दूरसंवेदी उपग्रहों के प्रक्षेपण की है जो पृथ्वी के निकट के वातावरण का पता लगाएंगे और मौसम की घटनाओं की भविष्यवाणी करेंगे.

0 comments:

Post a Comment