अभिनव बिंद्रा आईएसएसएफ एथलीट समिति के अध्यक्ष निर्वाचित-(01-NOV-2014) C.A

| Saturday, November 1, 2014
भारत के लिए ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी अभिनव बिंद्रा को इंटरनेशनल शूटिंग स्पो‌र्ट्स फेडरेशन (आइएसएसएफ) आईएसएसएफ एथलीट समिति का अध्यक्ष बनाया गया. निशानेबाजी की वैश्विक संस्था आइएसएसएफ ने 30 अक्टूबर 2014 को इसकी पुष्टि की और नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआइ) को इस बारे में सूचित किया.
32 वर्षीय बिंद्रा यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं. वह आइएसएसएफ की प्रशासनिक परिषद के भी सदस्य बन गए. बिंद्रा ने कहा, 'यह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए बेहद सम्मान की बात है. एथलीट खेल को जिंदा रखता है. इस सम्मान के बाद अब मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है. मैं अब पूरे विश्व के निशानेबाजों की बात सही पटल पर रख सकूंगा और खेल की बेहतरी के लिए काम करूंगा.'
 
अभिनव बिंद्रा से सम्बंधित मुख्य तथ्य
•    अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में भारत के एक प्रमुख निशानेबाज हैं.
•    अभिनव बिंद्रा का जन्म देहरादून में 28 सितंबर 1983 को हुआ. परन्तु वह इस समय पंजाब राज्य के चंडीगढ में रहते हैं.
•    वर्ष 2008 के बीजिंग ओलंपिक खेलों की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर व्यपक्तिगत स्वजर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनें.
•    अभिनव बिंद्रा को सन 2009 में भारत सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
•    अभिनव बिंद्रा को निशानेबाजी में उनके योगदान के लिए वर्ष 2001 में देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया था.
•    अभिनव बिंद्रा ने वर्ष 2001 के म्यूनिख कप में काँस्य पदक जीता.
•    वह वर्ष 2001 में मैनचेस्टर में 10 मीटर एयर राइफल का स्वर्ण पदक जीता.
•    अभिनव बिंद्रा वर्ष 1998 के राष्ट्रमंडलीय खेलों के सबसे युवा निशानेबाज थे.
•    एमबीए कर चुके अभिनव बिंद्रा फ्यूचरिस्टिक कम्पनी के सीईओ हैं.
•    अभिनव बिंद्रा ने 15 साल की उम्र से निशानेबाजी करना प्रारंभ किया था.
•    वर्ष 2004 में एथेंस ओलिम्पिक में अभिनव बिंद्रा ने रिकॉर्ड तो कायम किया, लेकिन पदक जीतने से चूक गए.
•    अभिनव बिंद्रा ने भारत को किसी भी ओलंपिक का पहला एकल स्वर्ण पदक दिलाया था.


0 comments:

Post a Comment