राजस्थान सरकार ने 5000 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करने हेतु सन एडिसन के साथ समझौता किया-(01-NOV-2014) C.A

| Saturday, November 1, 2014
सन एडीसन इंक ने 28 अक्टूबर 2014 को अगले पांच वर्ष में राजस्थान में सौर ऊर्जा की 5000 मेगावाट क्षमता स्थापित करने के लिए राजस्थान सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता उपयुक्त समय पर किया गया जबकि राजस्थान सरकार की नई सौर नीति जिसके अंतर्गत अगले कुछ वर्षों में राज्य में सौर क्षमता को 25 गीगावॉट तक बढ़ाने का लक्ष्य हैं.
समझौते की मुख्य विशेषताएं
·         सन एडीसन अनेक मेगा सौर फोटोवोल्टिक (पीवी) परियोजनाओं के रूप में 5 गीगावॉट की क्षमता स्थापित करना चाहता है जिनमें प्रत्येक मेगा सौर परियोजना की क्षमता 500 मेगावाट होगी.
·         इस परियोजना के तहत राजस्थान में 25,000 एकड़ से अधिक भूमि के अंतर्गत अनेक मेगा सौर ऊर्जा परियोजनाओं को निर्मित किया जाना हैं.
·         कंपनी करीब 11 लाख बिजली सिंचाई पंपों को सौर पंपों में धीरे-धीरे और सतत् स्थानांतरण के लिए एक कार्यक्रम डिजाइन करने के लिए राज्य सरकार के साथ काम करेगी जो न केवल दिन के दौरान पानी पंप करने के लिए किसानों को बिजली प्रदान करेगा अपितु किसानों को अन्य कार्यों के लिए भी बिजली प्रदान करेगा.
·         राज्य सरकार सौर पीवी परियोजनाओं के विकास के लिए उपयुक्त भूमि की पहचान की सुविधा के साथ-साथ राज्य की नीतियों के अनुसार लंबी अवधि के पट्टे पर भूमि आवंटित करने का कार्य करेगा.
·         सरकार आवश्यक संबंधित बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भी कार्य करेगी.
सन एडीसन इंक
सन एडीसन इंक सौर ऊर्जा सेवाओं की वैश्विक सौर प्रौद्योगिकी निर्माता और प्रदाता कंपनी है. यह आवासीय, वाणिज्यिक, सरकार और उपयोगिता ग्राहकों के लिए वितरित सौर ऊर्जा संयंत्रों को संचालित करती हैं, मूल्य आधारित बिजली और सेवाओं का वितरण करती हैं. इसके अतिरिक्त सन एडीसन इंक दुनिया भर में सैकड़ों सौर प्रणाली के लिए कंपनी की रिन्यूएबल ऑपरेशन सेंटर (आरओसी) के माध्यम से 24/7 परिसंपत्ति प्रबंधन, निगरानी और रिपोर्टिंग सेवाओं प्रदान करता है.

सन एडीसन के उत्तरी अमेरिका, यूरोप, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, भारत और एशिया में कार्यालय है. सन एडीसन की राजस्थान में 50 मेगावाट से अधिक बड़े सौर उत्पादन क्षमता और 1,000 से अधिक सौर वॉटर पम्पों के साथ पहले ही मजबूत उपस्थिति है.


0 comments:

Post a Comment