खेल पत्रकार चंद्रशेखर पी संत का निधन-(16-NOV-2014) C.A

| Sunday, November 16, 2014
खेल पत्रकार और मुंबई खेल पत्रकार संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर पी संत का 13 नवम्बर  2014 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 61 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं.
चंद्रशेखर पी संत 
चंद्रशेखर पी संत महाराष्ट्र टाइम्स के पूर्व खेल संपादक और भारतीय खेल पत्रकार महासंघ के कोषाध्यक्ष रहे. 
चंद्रशेखर पी संत को वर्ष 1983 में कपिल देव के नेतृत्व में भारतीय टीम की क्रिकेट विश्व कप में जीत को देखने का मौका मिला.  
वह मराठी के मशहूर कमेंटेटर भी थे और आल इंडिया रेडियो तथा दूरदर्शन में दशकों तक काम किया.
संत उन गिने चुने खेल पत्रकारों में से थे जिन्होंने अखिल भारतीय जेके बोस टूर्नामेंट में उसकी शुरुआत से ही उपस्थित रहने का अवसर प्राप्त हुआ.


0 comments:

Post a Comment