भारत में बॉक्सिंग के लिए किशन नारसी की अध्यक्षता में तदर्थ समिति गठित-(19-JUNE-2015) C.A

| Friday, June 19, 2015
अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ (AIBA) ने भारत में बॉक्सिंग के आयोजनों और उसके संचालन के प्रबंध और प्रक्रिया हेतु समूह बनाने के लिए पांच सदस्यों की एक तदर्थ समिति 16 जून 2015 को गठित की. 

चार ओलंपिक्स का हिस्सा रह चुके अंतरराष्ट्रीय रेफ्री किशन नारसी इस समिति के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. वे AIBA के कार्यकारी समिति के उपाध्यक्ष भी हैं.

समिति के अन्य सदस्यों में जय काउली, मनीषा मल्होत्रा और इंजेती श्रीनिवास हैं. समिति के पांचवें सदस्य की नियुक्ति AIBA तदर्थ समिति की सिफारिश पर करेगी और वह सदस्य एक राष्ट्रीय कोच होगा. 

इसके अलावा AIBA ने वरिष्ठ IOC सदस्य और पूर्व IOA महासचिव रणधीर सिंह को तदर्थ समिति का सलाहकार भी नियुक्त किया है. श्री सिंह समिति को महत्वपूर्ण कार्यों में सहायता करेंगे जिससे भारत में बॉक्सिंग को लाभ मिलेगा. 

AIBA ने इस तदर्थ समिति के लिए किसी विशेष समयसीमा का निर्धारण नहीं किया है लेकिन रीयो ओलंपिक 2016 के लिए तैयारियां शुरु करने की सलाह दी है.
 
AIBA अध्यक्षः डॉ. चिंगकू वू

0 comments:

Post a Comment