श्री श्री रवि शंकर कोलंबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित-(26-JUNE-2015) C.A

| Friday, June 26, 2015
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को कोलंबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ओरडेन डी ला डेमोक्रेसिया सिमॉन बोलीवर अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान संघर्षग्रस्त क्षेत्रों में पुनर्वास कार्य चलाने तथा शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए काम करने के लिए दिया गया.

इस सम्मान के लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून 2015 को बधाई दी.

श्री श्री रविशंकर ने आर्ट ऑफ़ लिविंग की वर्ष 1981 में स्थापना की जिसका उद्देश्य लोगों को दैनिक परेशानियों, सामाजिक दिक्कतों तथा हिंसा ने निजात दिलाना है.


वर्ष 1997 में उन्होंने इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज़ (आईएएचवी) की स्थापना की जिसका उद्देश्य मानवीय गुणों को बढ़ाना तथा जीवन से जुड़ी दिक्कतों को दूर करना है.

कोलंबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान का आरम्भ वर्ष 1980 में किया गया जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाज सेवा करने वाले लोगों को दिया जाता है. यह कोलंबिया के हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिवज़ द्वारा प्रदान किया जाता है.

यह सम्मान लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए नागरिकों या संस्थानों के द्वारा  निष्ठा और गुणों के विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किया जाता है.

0 comments:

Post a Comment