औषधि क्षेत्र की वृद्धि के लिए निजी क्षेत्र को सशक्त बनाने हेतु कार्यबल रिपोर्ट जारी-(24-JUNE-2015) C.A

| Wednesday, June 24, 2015
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने 22 जून 2015 को औषधि क्षेत्र की वृद्धि के लिए निजी क्षेत्र को सशक्त बनाने हेतु कार्यबल रिपोर्ट जारी की.
कार्यबल ने एक संयुक्त समिति के गठन की सिफारिश की, जो उनकी समस्याओं पर ध्यान दे सके.
कार्यबल ने इस क्षेत्र की चिंताओं और बाध्यताओं के बारे में सिफारिशें दी और घरेलू उत्पादन को बढ़ाने के लिए उपाय सुझाए. औषधि क्षेत्र कई प्राधिकारियों द्वारा फैसला लेने के कारण परेशानी झेल रहा है.
टास्क फोर्स ने ढांचागत समर्थन को मजबूत बनाने और इस क्षेत्र के लिए राजकोषीय और वित्तीय सहायता की सिफारिश की.

इसके अलावा, टास्क फोर्स ने इस क्षेत्र के लिए कौशल विकास को बढ़ावा देने, अनुसंधान और विकास क्षमता को मजबूत बनाने और मूल्य निर्धारण की रणनीति को बढ़ावा देने के उपायों की सिफारिश की.
पृष्ठभूमि
औषधि क्षेत्र की वृद्धि के लिए निजी क्षेत्र को सशक्त बनाने हेतु औषधि विभाग ने एक कार्यबल का गठन किया था. कार्यबल के अध्यक्ष औषधि विभाग के सचिव हैं और इसमें योजना आयोग, औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग, विज्ञान एवं तकनीकी विभाग, बायोटैक्नॉलाजी विभाग, आईपीए, आईडीएमए, बीडीएमए, ओपीपीआई, एआईएमईडी, सीआईआईओ, एफआईसीसीआई, एसोचेम, एफओपी आदि सहित विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधी भी शामिल हैं.

0 comments:

Post a Comment