डेनमार्क संसदीय चुनाव 'लार्स लोएके रासमुसेन' के नेतृत्व वाली विपक्षी गठबंधन ने जीता-(22-JUNE-2015) C.A

| Monday, June 22, 2015
जून 2015 में डेनमार्क में हुए संसदीय चुनाव में लार्स लोएके रासमुसेन (Lars Loekke Rasmussen) के नेतृत्व वाली विपक्षी गठबंधन की जीत हुई. इसकी आधिकारिक घोषणा 19 जून 2015 को की गई.
डेनमार्क की आधिकारिक घोषणा के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री लार्स लोएके रासमुसेनके नेतृत्व वाली गठबंधन को 52.3 फीसदी वोट मिले, जबकि निवर्तमान प्रधानमंत्री हेले थॉर्निग-स्मिट की गठबंधन पार्टी को कुल 47.7 फीसदी मत प्राप्त हुए. इसके तहत रासमुसेन की गठबंधन पार्टी को 90 सीटें मिली, जो कि 179 सदस्यीय संसद में बहुमत का आकड़ा है. डेनमार्क में वेंस्त्रे के नाम से चर्चित और रासमुसेन के नेतृत्व वाली द लिबरल पार्टीको 19 प्रतिशत वोट और 34 सीटें मिली.

थॉर्निग की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी को कुल 26.3 फीसदी वोट मिले और इसने 47 सीटें जीती. इसके साथ ही यह डेनमार्क की संसद में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई. इसके साथ ही यूरोस्केप्टिक दानिश पीपुल्स पार्टी 21.1 फीसदी वोट के साथ दूसरी बड़ी पार्टी बन गई, जिसका नेतृत्व क्रिस्टियन तुलेसेन दहल कर रहे हैं. रेड-ग्री अलायंस या इनहेड्सलीसन को चौथा स्थान मिला है और इसने 14 सीटें जीती.

0 comments:

Post a Comment