चीन ने विश्व का पहला इलेक्ट्रिक विमान (बीएक्स-1ई) बनाया-(22-JUNE-2015) C.A

| Monday, June 22, 2015
चीन ने विश्व का पहला इलेक्ट्रिक विमान (बीएक्स-1ई) बनाया. चीन द्वारा इसकी घोषणा जून 2015 में की गई.
बीएक्स-1ई से संबंधित मुख्य तथ्य:
·         बीएक्स-1ई विमान के पंख 14.5 मीटर चौड़े हैं और इसका अधिकतम भार 230 किलोग्राम है.
·         यह 3,000 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकता है.
·         इस विमान को दो घंटे के भीतर चार्ज किया जा सकता है.
·          यह विमान अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 45 मिनट से एक घंटे तक की उड़ान भर सकता है.

विदित हो कि 'बीएक्स-1' विमान को शेनयांग एयरोस्पेस विश्वविद्यालय और पूर्वोत्तर लियोनिंग प्रांत के लियोनिंग जनरल एवियशन अकादमी ने डिजाइन किया है. इसके पहले दो विमानों को लियोनिंग रूईजियांग जनरल एवियशन कंपनी लि. को दिया गया.  इस विमान का इस्तेमाल पायलट प्रशिक्षण, पर्यटन, मौसम विज्ञान और बचाव कार्यों के लिए किया जा सकता है. चीन द्वारा इस विमान की कीमत लगभग 10 लाख युआन (1,63,000 डॉलर) तय की गई है.

0 comments:

Post a Comment