नेल्सन पिकेट जूनियर ने एफआईए फॉर्मूला ई चैम्पियनशिप ख़िताब जीता-(30-JUNE-2015) C.A

| Tuesday, June 30, 2015
ब्राज़ीलियन रेसर नेल्सन पिकेट जूनियर ने 28 जून 2015 को एफआईए फॉर्मूला ई चैम्पियनशिप ख़िताब 2014-2015 जीता. उन्होंने लंदन के बैटरसी पार्क में आयोजित मैच में सातवें स्थान पर रहते हुए यह ख़िताब हासिल किया.

पिकेट ने चीनी टीम नेक्स्टेव की ओर से भाग लिया.

यह एफआईए द्वारा आयोजित इस तरह की पहली चैम्पियनशिप है, एफआईए विश्व में रेसिंग आयोजन करने वाला विश्वस्तरीय निकाय है.

पहली रेस चीन की राजधानी बीजिंग में सितम्बर 2014 को आयोजित की गयी थी जिसमें 10 विभिन्न स्थानों के 11 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.

फॉर्मूला ई चैम्पियनशिप


यह सिंगल सीट वाली विद्युत् चालित कारों की विश्व स्तरीय प्रतियोगिता है जिसकी वर्ष 2012 में कल्पना की गयी थी.

इसे खेलों में नए दर्शकों को आकर्षित करने तथा मोटर वाहन उद्योग में विद्युत् प्रोद्योगिकी के प्रयोग को बढ़ावा देने के क्रम में आरंभ किया गया था.

रेसिंग सर्किट शहरों में आयोजित की जाती है जिनके ट्रैक 2 से 3.4 किलोमीटर लम्बे होते हैं.

कारें 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार केवल 3 सेकंड में हासिल कर लेती हैं तथा अधिकतम 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार के साथ दौड़ सकती हैं.

ध्वनि डेसिबल का स्तर लगभग 80 डीबी होता है, साधारण कारों में यह 70 डीबी तथा फ़ॉर्मूला वन में यह स्तर 130 डीबी तक होता है.

जिन जेनरेटरों की सहायता से कार बैटरी को रिचार्ज किया जाता है वह ग्लिसरीन द्वारा उर्जा प्राप्त करती है जो कि बायो-डीज़ल उत्पादों का एक उप-उत्पाद है.

0 comments:

Post a Comment