चीन ने स्नूकर विश्व कप 2015 का खिताब जीता-(23-JUNE-2015) C.A

| Tuesday, June 23, 2015
चीन ने शंघाई के निकट वूशी में 21 जून 2015 को आयोजित फाइनल मैच में स्कॉटलैंड को 4-1 से हराकर स्नूकर विश्व कप जीत लिया. स्नूकर चैम्पियनशिप के विजेताओं को 120000 पाउंड स्टर्लिंग पुरस्कार राशि प्रदान की गई.
फाइनल में, चीन के 17 वर्षीय झोउ यूलोंग और 15 वर्षीय यान बिंगटाओ की जोड़ी ने स्कॉटलैंड के जॉन हिगिंस और स्टीफन मकवीरे की जोड़ी को हराया. पिछला स्नूकर विश्व कप वर्ष 2011 में थाईलैंड में आयोजित किया गया था. वर्ष 2011 में चीन ने आयरलैंड को हराकर विश्व कप जीता था.
इस प्रतियोगिता में भारत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. यह इस प्रतियोगिता में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. स्कॉटलैंड की टीम ने पंकज आडवाणी और आदित्य मेहता को सेमी फाइनल मैच में 4-3 से हराया.
स्नूकर विश्व कप प्रतियोगिता विश्व पेशेवर बिलियर्ड्स और स्नूकर महासंघ (डब्ल्यूपीबीएसए) द्वारा आयोजित की जाती है.

0 comments:

Post a Comment