एनएसई के वेब आधारित म्यूच्यूअल फंड प्लेटफ़ॉर्म पर ओवरनाइट लिक्विड ट्रांज़ेक्शन सुविधा आरंभ-(23-JUNE-2015) C.A

| Tuesday, June 23, 2015
राष्ट्रीय शेयर बाज़ार (एनएसई) द्वारा 22 जून 2015 को इसके वेब आधारित म्यूच्यूअल फंड प्लेटफ़ॉर्म (एमएफएसएस) पर ओवरनाइट लिक्विड ट्रांज़ेक्शन सुविधा आरंभ की गयी. यह प्लेटफ़ॉर्म 19 जून 2015 को आरंभ किया गया था.

यह प्रतिभागियों को लिक्विड योजनाओं में एक ही समय पर ऑर्डर खरीदने, भुनाने आदि सुविधाएं प्रदान करता है. यह सुविधा एमएफएसएस के वेब आधारित पोर्टल तथा इसके फिजिकल रूप में मौजूद होगी.

इसके अतिरिक्त, संबंधित परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों द्वारा अनुमति प्राप्त लिक्विड योजनाएं ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगी.

एमएफएसएस राष्ट्रीय शेयर बाज़ार द्वारा उपलब्ध करायी गयी ऑनलाइन ऑर्डर सुविधा है जिसमें इसके मान्य सदस्य ऑर्डर खरीद सकते हैं अथवा ऑर्डर भुना सकते हैं.

इससे पहले मई 2015 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) द्वारा ऐसा ही कदम उठाया गया था जिसमें प्रतिदिन 400-500 करोड़ रुपये का लेन-देन होता है.

0 comments:

Post a Comment