प्रधानमंत्री ने अमरूत, सबके लिए आवास और स्मार्ट सिटी मिशन लांच किया-(27-JUNE-2015) C.A

| Saturday, June 27, 2015
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन  शहरी विकास योजनाओं की शुरूआत नई दिल्ली में 25 जून  2015 को की. ये योजनाएं हैं- स्मार्ट सिटी मिशन, अटल पुनरुत्थान और शहरी परिवर्तन मिशन-अमरूत और सबके लिए आवास.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरुत (कायाकल्प और शहरी बदलाव के लिए अटल मिशन), स्मार्ट सिटी मिशन योजनाओं का लोगो और टैगलाइन तथा अमरुत, स्मार्ट सिटी मिशन और सभी के लिए मकान (शहरी) योजनाओं के दिशा-निर्देश जारी किया.

कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation, AMRUT): इसका उद्देश्य वर्ष 2015-16 और वर्ष 2019-20 के बीच 50000 करोड़ रुपए के परिव्यय के साथ एक-एक लाख और उससे अधिक जनसंख्या वाले 500 शहरों और कस्बों में बुनियादी ढांचे का विकास करना है.
स्मार्ट सिटी मिशन: इसका उद्देश्य वर्ष 2015-16 और 2019-20 के बीच 48000 करोड़ रुपए के परिव्यय के साथ देश भर में 100 स्मार्ट शहरों को विकसित करना है.


सभी के लिए आवास (शहरी): इसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों के सभी योग्य लोगों को वर्ष 2022 तक आवास सुविधा उपलब्ध कराना है. 

0 comments:

Post a Comment