आईसीसी ने वनडे और टी-ट्वेंटी खेल की आवश्यक शर्तों में संशोधनों को मंजूरी प्रदान की-(30-JUNE-2015) C.A

| Tuesday, June 30, 2015
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की समिति ने 23 जून 2015 को आईसीसी द्वारा निर्धारित की जाने वाली खेल के लिए आवश्यक शर्तों में संशोधन को मंजूरी प्रदान कर दी.
यह मंजूरी बारबाडोस में आयोजित हुए आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान प्रदान की गई.


महत्वपूर्ण परिवर्तन निम्नलिखित हैं  

एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों(वनडे) में एक से दस ओवर तक कोई अनिवार्य कैचर नहीं होगा.
एकदिवसीय मैचों में 15 से 40 ओवर के बीच बैटिंग पावरप्ले की अनुमति नहीं होगी.
एकदिवसीय मैचों में 41 से 50  ओवर के बीच वर्तमान चार की तुलना में पांच क्षेत्ररक्षकों को 30 गज के दायरे के बाहर खेलने की अनुमति दी जाएगी.
वनडे और टी-ट्वेंटी मैचों में सिर्फ फुट फाल्ट पर ही नहीं बल्कि सभी नो-बॉलों पर फ्री हिट मिलेगा.
ये नियम 5 जुलाई 2015 से शुरू हो रही सीरीज से प्रभाव में आएँगे.

0 comments:

Post a Comment