केंद्र सरकार ने मौसम चेतावनी सेवा नाऊकास्ट आरंभ की-(19-JUNE-2015) C.A

| Friday, June 19, 2015
केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने 18 जून 2015 को ''मौसम चेतावनी सेवा-नाऊकास्ट'' (NOWCAST) आरंभ की.
नाऊकास्ट के तहत एम किसान पोर्टल पर पंजीकृत एक करोड़ से अधिक किसानों को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा मूसलधार बारिश, आंधी, तूफान और मौसम की जानकारी एसएमएस अलर्ट द्वारा भेजी जाएगी.
इसके अलावा, एम किसान पोर्टल द्वारा प्रभावित जिले/प्रखंडों में स्थित किसानों को उग्र मौसम स्थिति से संबंधित सूचना एसएमएस द्वारा प्रदान की जाएगी. इन सूचनाओं से किसानों को एहतियाती कदम उठाने में मदद मिलेगी. यह प्रौद्योगिकीय सफलता कृषि एवं सहकारिता विभाग द्वारा तैयार किए गए एम किसान पोर्टल, आईएमईडी द्वारा अपनाए गए मौसम प्रौद्योगिकियों और एनआईसी के जीआईएस पोर्टल का संयुक्त प्रयास है.
इसके अलावा, राधा मोहन सिंह ने ''फसल बीमा वेब पोर्टल'' (www.farmer.gov.in/insurance) भी आरंभ किया, जिसके तहत किसान तीन योजनाओं के तहत अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं.

वर्तमान प्रावधानों के अनुसार किसान 3 योजनाओं के तहत अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं.
•    राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (एनएआईएस)
•    संशोधित राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (एमएनएआईएस)
•    मौसम आधारित फसल बीमा योजना (डब्यूबीआईएस)

इसके अलावा देश के कुछ भागों में नारियल पॉम बीमा योजना (सीपीआईएस) भी लागू है.

0 comments:

Post a Comment