वाटरलू युद्ध की 200वीं वर्षगांठ मनाई गयी-(24-JUNE-2015) C.A

| Wednesday, June 24, 2015
वाटरलू के युद्ध की 200 वीं वर्षगांठ समरोह 20 जून 2015 को संपन्न हो गया.
18 जून 2015 को प्रारंभ इस वर्षगांठ का आयोजन 1815 के युद्ध में ब्रिटिश सेनाधिपति ड्यूक द्वारा नेपोलियन बोनापार्ट की सेना को पराजित करने के उपलक्ष्य में किया गया.
वाटरलू का युद्ध
वाटरलू का युद्ध आधुनिक बेल्जियम के समीप वाटरलू जो कि इस युद्ध के दौरान 1815 में ब्रिटेन के नीदरलैंड का हिस्सा था में लड़ा गया था.

यह युद्ध नेपोलियन बोनापार्ट के नेतृत्व में फ़्रांसिसी सेना तथा वेलिंग्टन के ड्यूक के नेतृत्व में ब्रिटिश सेना तथा गेबहार्ड वोन के नेतृत्व में पर्सिया सहित कुल सात सैनिक समूहों के मध्य हुआ था,जिसमें नेपोलियन बोनापार्ट की हार के साथ ही उसके युग का भी अंत हो गया.पराजित होने के बाद नेपोलियन को काले पानी की सजा के रूप में दक्षिण अफ्रीका के सेंट हेलेना प्रायद्वीप पर निर्वासित कर दिया गया था जहाँ लगभग 6 साल तक जीवित रहने के बाद पेट के कैंसर के कारण 5 मई 1821 को उसका निधन हो गया.

0 comments:

Post a Comment