विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी द्वारा डोपिंग रोधी निर्देश उल्लंघन रिपोर्ट-2013 जारी-(25-JUNE-2015) C.A

| Thursday, June 25, 2015
श्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने 15 जून 2015 को डोपिंग रोधी निर्देश उल्लंघन (एडीआरवी) रिपोर्ट-2013 जारी की.

यह वाडा द्वारा एडीआरवी के संबंध में जारी की गयी पहली व्यापक रिपोर्ट है जिसमें वर्ष 2013 में विश्व भर में खेलों के दौरान डोपिंग के मामलों की जानकारी दी गयी है.

रूस में सबसे अधिक डोपिंग के 212 मामले दर्ज किये गए जबकि दूसरे स्थान पर तुर्की (155) तथा तीसरे स्थान पर भारत (91) का नाम दर्ज किया गया.

डोपिंग रोधी नियम उल्लंघन रिपोर्ट 2013

विश्व भर में वर्ष 2013 के दौरान 1953 मामलों में प्रतिबंधित दवाओं का सेवन पाया गया.

115 देशों में 89 प्रकार के खेलों में इन प्रतिबंधों में एथलीट तथा एथलीट के सहयोगी को नोटिस भेजा गया जिसके लिए 207513 सैंपल लिए गये.

1953 खिलाडियों में से 1687 खिलाड़ी वास्तव में प्रतिबंधित दवाओं का सेवन करते पाए गए जबकि 266 ने अन्य नियमों का उल्लंघन किया.

गैर विश्लेषणात्मक एडीआरवी विश्व डोपिंग रोधी कोड की धारा 2.2 तथा 2.8 का उल्लंघन करते है जिसमें दोषी को प्रयोगशाला में दोषी सिद्ध नहीं किया जाता अपितु उसे जांच में सहयोग न करने, प्रतिबंधित पदार्थ रखने के आरोप में दोषी करार दिया जाता है.

गैर विश्लेषणात्मक एडीआरवी में एथलीट तथा एथलीट के सहयोगी को भी शामिल माना जाता है.

यदि गैर विश्लेषणात्मक डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन (ADRVs) को भी कुल आंकड़ों में जोड़ा जाए तो रूस (225), तुर्की (188) और फ्रांस (108) शीर्ष तीन स्थानों पर रहेंगे.

खेलों में भारोत्तोलन (248), एथलेटिक्स (235), साइकिलिंग (153), कुश्ती (92) और फुटबॉल (74) पांच प्रमुख खेल हैं जिनमे डोपिंग के सबसे अधिक केस दर्ज किये गए.

भारत के संबंध में रिपोर्ट

भारत की राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) द्वारा रूस और तुर्की के बाद तीसरे स्थान पर सबसे अधिक 91 मामले दर्ज किये गए.


कुल 91 एथलीटों में 20 महिला खिलाड़ी हैं.

यदि गैर विश्लेषणात्मक डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन (ADRVs) को शामिल किया जाए तो भारत रूस, तुर्की और फ्रांस के बाद चौथे स्थान पर आता है.

विभिन्न खेलों में 30 भारतीय खिलाड़ी ट्रैक और फील्ड एथलीट सबसे अधिक दोषी पाए गए (इनमें 28 को जांच के बाद दोषी पाया गया जबकि 2 गैर विश्लेषणात्मक एडीआरवी में दोषी पाए गये) जबकि विश्वभर में यह आंकड़ा 280 रहा.

डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने में भारोत्तोलन दूसरे स्थान पर रहा इसमें 19 खिलाडियों को दोषी ठहराया गया जबकि 9 पहलवान डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करते पाए गये.

डोपिंग में शामिल अन्य खेल हैं पॉवर लिफ्टर्स (8), बॉडी बिल्डिंग (8), जुडो (7), मुक्केबाजी (4), एक्वेटिक्स (2), साइकिलिंग (2), कबड्डी (2), क्रिकेट (1), फुटबॉल (1), तायक्वोंडो (1) तथा वॉलीबॉल (1).

0 comments:

Post a Comment