टाइफून कुजीरा ने दक्षिण चीन के हाइनान प्रांत को प्रभावित किया-(24-JUNE-2015) C.A

| Wednesday, June 24, 2015
कुजीरा:  यह तूफ़ान दक्षिण चीन के हाइनान प्रांत में जमीन धसने के कारण बना.

टाइफून कुजीरा ने दक्षिण चीन के हाइनान प्रांत को 22 जून  2015 को प्रभावित किया. इसके कारण इस सूखे प्रांत में भूस्खलन और  भारी वर्षा हुई. इसके साथ ही यहां किलोमीटर की गति से तेज हवा चली.


तूफ़ान कुजीरा वर्ष 2015 का 8वां तूफ़ान है. 

राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने एक पीले रंग की चेतावनी जारी की. यह तूफ़ान कुजीरा के लिए अपने चार-स्तरीय चेतावनी प्रणाली में यह  तीसरा सर्वोच्च रैंकिंग हैं.

टाइफून कुजीरा मजबूत उष्णकटिबंधीय तूफान बन गया है, उसके केंद्र में हवा की तीव्रता फोर्स 10 पहुंची है.

हाइनान प्रांत में कुल 23 हज़ार से अधिक मत्स्य नावें बंदरगाह में लौट चुकी हैं, ताकि इस भयंकर तूफान से बच सकें. टाइफून कुजीरा पहुंचने के बाद हाइनान प्रांत में हवा और समुद्र में, भूमि पर सभी तरह का यातायात प्रभावित हुआ.

0 comments:

Post a Comment