भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर 21वीं सदी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी चुने गए-(26-JUNE-2015) C.A

| Friday, June 26, 2015
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर को एक ऑनलाइन सर्वे में ‘21वींसदी का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ीचुना गया.  यह सर्वे ऑस्ट्रेलिया की एक वेबसाइट क्रिकेट.कॉम.एयू ने करवाया था. इसका नाम वर्ष 2000 तक के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी’ (Top-100 Test players' list since 2000) है. इस सर्वे का परिणाम जून 2015 के चौथे सप्ताह में घोषित किया गया.
इस सर्वे में सचिन तेंदुलकर को सर्वाधिक 23 पीसदी मत मिले. इसमें 16000 फैंस ने मत दिए.  श्रीलंका के खिलाड़ी कुमार संगाकारा दूसरे महानतम खिलाड़ी बने, जबकि तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज़ एडम गिल्करिस्ट रहे.

इस सूची के टॉप 10 खिलाड़ी और उन्हें मिले मत प्रतिशत
क्रमांक
खिलाड़ियों के नाम
मत
1
सचिन तेंदुलकर
23%
2
कुमार संगकारा  
14%
3
एडम गिलक्रिस्ट 
13%
4
रिकी पॉन्टिंग   
11%
5
जैक कैलिस   
11%
6
एबी डिविलियर्स 
10%
7
शेन वॉर्न    
9%
8
ग्लैन मैक्ग्रा
5%
9
मुथैया मुरलीधरन  
3%
10
डेल स्टेन
1%

0 comments:

Post a Comment