फ्रांस द्वारा वाहन चलाते समय ईयरफोन के प्रयोग पर पाबंदी-(20-JUNE-2015) C.A

| Saturday, June 20, 2015
फ्रांस ने 18 जून 2015 को साइकिल तथा अन्य वाहन चलाने के दौरान ईयरफोन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने की घोषणा की.

यह प्रतिबंध 1 जुलाई 2015 से प्रभावी होगा. यह प्रस्ताव फ्रांस में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में हो रही वृद्धि के कारण पारित किया गया है.

फ्रांस के सरकारी आंकड़ों के अनुसार इन दुर्घटनाओं में प्रत्येक 10 में से एक हादसा वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग किए जाने से होता है.


जुर्माना

नए नियम के अनुसार  1 जुलाई 2015 के बाद कानून का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को 214 डॉलर यानी 13643 रुपए का जुर्माना भरना होगा. गौरतलब है कि यह नियम साइकिल चालकों पर भी लागू होगा.

0 comments:

Post a Comment