अमेरिका के जॉर्डन स्पीथ ने यूएस ओपन गोल्फ कप जीता-(23-JUNE-2015) C.A

| Tuesday, June 23, 2015
जॉर्डन स्पीथ ने चैम्बर्स बे में खेले गए यूएस ओपन में 21 जून 2015 को जीत दर्ज की. यह इस वर्ष उनका दूसरा बड़ा ख़िताब है, इससे पहले उन्होंने अमेरिका में अप्रैल 2015 को ऑगस्ता नेशनल का मास्टर्स टूर्नामेंट जीता था.

उन्होंने कुल 275 अंक जुटाए जिसमे उनके 69 शॉट्स शामिल थे, जबकि अमेरिकन डस्टिन जॉनसन के 70 तथा साउथ अफ्रीका के लुइस ऊस्थीज़न के 67 शॉट्स शामिल हैं.

इस जीत के साथ ही वे टाइगर वुड्स (वर्ष 2002 में) के बाद ऐसे पहले खिलाड़ी बने जिसने एक ही वर्ष में मास्टर्स तथा यूएस ओपन जीता.

इसके अतिरिक्त वे वर्ष 1923 में बॉबी जोन्स के बाद यूएस ओपन जीतने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने तथा 1922 में जीन साराज़ेन से बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने करियर के 2 बड़े ख़िताब जीते हैं.

कुल मिलाकर वे चौथे ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जिसने दो मेजर ख़िताब जीते तथा छठे ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने मास्टर्स तथा यूएस ओपन एक ही वर्ष में जीता.

0 comments:

Post a Comment