सामाजिक विकास के विषय के साथ मनाया गया नौंवां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस-(30-JUNE-2015) C.A

| Tuesday, June 30, 2015
जून 29 : राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस 

भारत में 29 जून 2015 को नौंवां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया गया. नौवें सांख्यिकी दिवस का विषय था सामाजिक विकास.

यह दिवस सांख्यिकी मंत्रालय तथा कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा आयोजित किया गया, इस दौरान प्रो प्रसांता चंद्र महालनोबिस की जन्म वर्षगांठ भी मनाई गयी.


पीसी महालनोबिस का जन्म 29 जून 1893 को हुआ था वे एक भारतीय बंगाली वैज्ञानिक तथा सांख्यिकीविद् थे. उन्हें विशेष रूप से महालनोबिस दूरी, एक सांख्यिकीय माप, के लिए याद किया जाता है. उन्होंने एन्थ्रोपोमेट्री के अध्ययन को भारत में अग्रणी स्थान दिलाया. 

उन्होंने भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना की तथा बड़े स्तर पर नमूना सर्वेक्षण के डिजाइन में अहम योगदान दिया.

0 comments:

Post a Comment