मार्टिन क्रिगनर को दुनिया की शीर्ष दो सीमेंट कंपनियों के प्रस्तावित विलय से गठित लाफार्ज होलसिम के एरिया मैनेजर-मध्य यूरोप नियुक्त किए गए.
उज्ज्वल बत्रिया लाफार्ज इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्ति से पहले लाफार्ज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और कंपनी के सीमेंट व्यापार के प्रबंधक थे.
उज्ज्वल बत्रिया गत 16 वर्षों से लाफार्ज में काम कर रहें हैं. उन्होंने वर्ष 1999 में लाफार्ज से जुड़े.
उज्ज्वल बत्रिया गत 16 वर्षों से लाफार्ज में काम कर रहें हैं. उन्होंने वर्ष 1999 में लाफार्ज से जुड़े.
0 comments:
Post a Comment