डॉ अन्ना सुवोरोवा द्वारा लिखित पुस्तक ‘बेनज़ीर भुट्टो: ए मल्टीडाइमेन्शनल पोर्ट्रेट’ का विमोचन-(22-JUNE-2015) C.A

| Monday, June 22, 2015
बेनज़ीर भुट्टो: ए मल्टीडाइमेन्शनल पोर्ट्रेट: डॉ अन्ना सुवोरोवा 

बेनज़ीर ए मल्टीडाइमेन्शनल पोर्ट्रेट’ (Benazir Bhutto: A Multidimensional Portrait) नामक पुस्तक 26 मई 2015 को लांच की गई. यह पुस्तक रूस के डॉ. अन्ना सुवोरोवा द्वारा लिखी गई है.
यह पुस्तक पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो (1953-2007) के कार्यों और उनके जीवन को समर्पित है. वह मुस्लिम राज्य में सरकार की पहली महिला प्रमुख थी.

यह पुस्तक भुट्टो की स्वयं की पुस्तकों, लेखों और भाषणों तथा उनके करीबी दोस्तों और सहकर्मियों के साथ लेखक के साक्षात्कार पर आधारित है.

यह पुस्तक एक राजनीतिक नेता, उनकी यात्रा और आतंकवादियों द्वारा उनकी हत्या के रूप में भुट्टो के उद्भव का अध्ययन है. इसे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा प्रकाशित किया गया.

डॉ अन्ना सुवोरोवा इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओरिएण्टल स्टडीज ऑफ़ द रसियन एकादमी ऑफ़ साइंसेज, मास्को, रूस में एशियाई साहित्य विभाग के प्रमुख और इंडो-स्लामिक संस्कृति के प्रो. हैं. डॉ अन्ना सुवोरोवा को पाकिस्तान के साहित्य में उनके अनुसंधान और योगदान के लिए उन्हें सितारा-ए-इम्तियाज़ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

0 comments:

Post a Comment