रूस ने यूरोपीय टीम एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2015 जीती-(24-JUNE-2015) C.A

| Wednesday, June 24, 2015
रूस ने 40 स्पर्धाओं में से 10 में जीत प्राप्त कर 21 जून 2015 को यूरोपीय टीम एथलेटिक्स चैंपियनशिप जीत ली. यह चैंपियनशिप चेबॉक्सारी, रूस में आयोजित की गई. रूस ने वर्ष 2009 में चैंपियनशिप की स्थापना के बाद चौथी बार यह खिताब जीता.
यूरोपीय टीम एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रूस ने 368.5 अंक के साथ प्रथम, जर्मनी ने 346.5 अंक के साथ दूसरा और फ्रांस ने 319.5 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. स्वीडन, फिनलैंड और नॉर्वे तालिका में सबसे नीचे पायदान पर रहे, जिस कारण इन देशों का वर्ष 2016 की चैंपियनशिप के सेकेंड टियर में हिस्सा लेने का अवसर समाप्त हो गया.

इन टीमों के स्थान पर चेक गणराज्य, ग्रीस और नीदरलैंड को हेराक्लिओन, ग्रीस में आयोजित सेकेंड टियर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा. चेक गणराज्य, ग्रीस, नीदरलैंड और बेल्जियम सहित वर्ष 2015 के लीग प्रतियोगिता की शीर्ष चार टीमों ने सुपर लीग के लिए क्वालिफाई किया.
यूरोपीय टीम एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2015 के विजेता:
•    फ्रांस के रेनॉ लेविलिनी: ओलंपिक पोल वॉल्ट चैम्पियन ने 5.85 मीटर की छलांग लगाकर पोल वॉल्ट स्पर्धा जीता
•    फ्रांस के क्रिस्टोफ लेमैत्रे: 10.26 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ जीती
•    रूस की दरिया क्लिसीना: दो बार यूरोपीय इनडोर लंबी कूद चैंपियन ने 6.95 मीटर के साथ लंबी कूद स्पर्धा जीती
•    रूस की कुचिना: 1.99 मीटर के साथ ऊंची कूद स्पर्धा जीती
•    रूस के सर्जेई सुबेनकोव: 110 मी बाधा दौड़ जीती
•    रूस की अन्ना सुचेगिना: 1500 मीटर की दौड़ जीती

0 comments:

Post a Comment