भारतीय रेलवे और भारतीय सेना विश्व के सबसे बड़े नियोक्ता : वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम अध्ययन-(30-JUNE-2015) C.A

| Tuesday, June 30, 2015
17 जून 2015 को वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम (विश्व आर्थिक मंच) द्वारा प्रकाशित एक शोध के अनुसार दो भारतीय संगठन भारतीय सेना तथा भारतीय रेलवे विश्व के सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक हैं इनमें लगभग 27 लाख लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है.

भारतीय रेलवे 14 लाख कर्मचारियों के साथ दुनिया के सबसे बड़े नियोक्ताओं की सूची में आठवें स्थान पर स्थान पर है जबकि इसके तुरंत बाद नौंवे स्थान पर भारतीय सेना में 13 लाख लोगों को रोज़गार प्राप्त है.

रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएं
अमेरिकी रक्षा विभाग 32 लाख कर्मचारियों के साथ विश्व का सबसे बड़ा नियोक्ता है.

दूसरे स्थान पर 23 लाख कर्मचारियों के साथ पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (चीनी सेना) है तथा तीसरे स्थान पर 21 लाख कर्मचारियों के साथ अमेरिका सुपरमार्केट वॉल-मार्ट है.

विश्व भर में सैकड़ों फ्रेंचाइजी की बदौलत मैकडॉनल्ड्स 19 लाख कर्मचारियों को चौथा स्थान प्राप्त हुआ.

ब्रिटेन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ जिसमें 17 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं तथा चीन का राष्ट्रीय पेट्रोलियम कारपोरेशन 16 लाख कर्मचारियों के साथ छठे स्थान पर है.

अन्य चीनी कंपनी, स्टेट ग्रिड कॉर्पोरेशन ने 15 लाख कर्मचारियों के साथ सातवां स्थान अर्जित किया.

होन हाई प्रीसिसन फैक्ट्री (फॉक्सकॉन) 12 लाख कार्यरत कर्मचारियों की बदौलत दसवें स्थान पर है.

0 comments:

Post a Comment