एंडी मुरे ने चौथी बार क्वीन्स क्लब में एगॉन ख़िताब जीता-(22-JUNE-2015) C.A

| Monday, June 22, 2015
ब्रिटेन के खिलाड़ी एंडी मुरे ने लंदन स्थित क्वीन्स क्लब में खेलते हुए 21 जून 2015 को दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 6-3, 6-4 से हराकर एगॉन ख़िताब जीता.

विश्व के नम्बर 3 खिलाड़ी मुरे इस जीत के साथ क्वीन्स क्लब में जीत दर्ज करने वाले चौथे खिलाड़ी बने. इससे पहले जॉन मैकएनरो, बोरिस बेकर, लेटन हेविट तथा एंडी रॉडिक यह रिकॉर्ड बना चुके हैं.

28 वर्षीय मुरे ने अपने करियर का 50वां टूर-लेवल अंतिम मुकाबला खेलते हुए यह मैच जीता. वर्ष 2013 में विंबलडन मुकाबला जीतने के उपरांत यह उनका पहला घास के मैदान पर खेला गया मैच था.

उन्होंने वर्ष 2009, 2011, 2013 तथा 2015 में यह ख़िताब जीता.
पिछले रिकॉर्ड
जॉन मैकएनरो: 1979, 1980, 1981 एवं 1984
बोरिस बेकर: 1985, 1987, 1988 एवं 1996
लेटन हेविट: 2000, 2001, 2002 एवं 2006
एंडी रॉडिक:  2003, 2004, 2005 एवं 2007
एंडी मुरे: 2009, 2011, 2013 एवं 2015

इसके अतिरिक्त फ्रांस की जोड़ी पिएरे ह्यूग्स हर्बर्ट तथा निकोलस माहुत ने पुरुषों का एगॉन ख़िताब जीता. उन्होंने पोलैंड के मेतोवस्की तथा सर्बिया के नेनाद जिमोनिक को 6-2, 6-2 से पराजित किया.

0 comments:

Post a Comment