इंद्रजीत सिंह और जिनसन जॉनसन ने एशियाई एथलेटिक्स ग्रां प्री में स्वर्ण पदक जीते-(25-JUNE-2015) C.A

| Thursday, June 25, 2015
भारत के इंद्रजीत सिंह और जिनसन जॉनसन ने 23 जून 2015 को बैंकॉक, थाईलैंड में एशियाई एथलेटिक्स ग्रां प्री के पहले चरण में स्वर्ण पदक जीते.
जिनसन जानसन ने पुरूषों की 800 मीटर स्पर्धा में 1:48:52 का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता जबकि मौजूदा इंदरजीत सिंह ने 19.83 मी. तक गोला फेंककर स्वर्ण पदक जीता.
इंद्रजीत का यह जून 2015 में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण पदक है. इससे पहले उन्होंने 3 जून 2015 को चीन के वुहान में एशियाई चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था. भारत ने प्रतियोगिता पहले चरण में दो स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य सहित कुल आठ पदक जीते.
अन्य विजेता
•    अंकित शर्मा ने पुरूषों की लंबी कूद में रजत पदक हासिल किया.  
•    महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में एम गोमती ने दो मिनट 07.48 सेकेंड का समय निकालकर कांस्य पदक हासिल किया. राजीव ने 46.86 सेकेंड जबकि पूवम्मा ने 53.51 सेकेंड का समय लिया.
•    राजीव अरोक्या और एम आर पूवम्मा ने क्रमश: पुरूषों और महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीते. 
•    सर्बाणी नंदा ने महिलाओं के 100 मीटर में 11.58 सेकेंड और गायत्री गोविंदराज ने 100 मीटर बाधा दौड़ में 13.72 सेकेंड के साथ कांस्य पदक हासिल किये.

व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 1500 डॉलर जबकि रजत और कांस्य पदक पदक विजेता को क्रमश: 800 और 500 डॉलर मिलेंगे.

0 comments:

Post a Comment