भारतीय रेलवे टीम ने टेनिस और वॉलीबॉल की विश्व रेलवे प्रतियोगिताएं जी‍तीं-(25-JUNE-2015) C.A

| Thursday, June 25, 2015
जर्मनी स्थित न्यूरेमबर्ग में आयोजित 20 वीं यूनियन स्पोर्टिव इंटरनेशनल चैम्पियनशिप-टेनिस (यूएसआईसी) मुकाबले में भारतीय रेलवे ने फ्रांस को हराकर जीत दर्ज की. इस प्रतियोगिता का आयोजन 31 मई 2015 से 6 जून 2015 तक किया गया.

यूएसआईसी-टेनिस के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने फ्रांस को 3-1 हराकर टेनिस चैम्पियनशिप जीती. विदित हो कि वर्ष 2011 में खेले गये मुकाबले में भारतीय रेलवे की टेनिस टीम ने रजत पदक प्राप्त किया था.


बेलारूस स्थित गोमेल में आयोजित यूएसआईसी-वॉलीबॉल (विश्व रेलवे) प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में रूस को हराकर प्रतियोगिता जीती. इसका आयोजन 10 जून  से 17 जून 2015 तक किया गया था. वर्ष 2011 में भारतीय रेलवे ने इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था.

यूएसआईसी

यूएसआईसी एक अंतरराष्ट्रीय रेलवे खेल एसोसिएशन है जिसमें विभिन्नन देशों के रेलवे विभागों की टीमें इसकी सदस्या हैं. इसका उद्देश्ये दुनिया भर में रेलवे कर्मचारियों के बीच खेल भावना को प्रोत्साहन देना है.

0 comments:

Post a Comment