बेन्नी जोसेफ मावेलिल वी के कृष्ण मेनन पुरस्कार के लिए चयनित-(25-JUNE-2015) C.A

| Thursday, June 25, 2015
Benni Joseph Mavelilब्रिटेन में रहने वाले बेन्नी जोसेफ मावेलिल को उत्कृष्ट परोपकारी उपलब्धियों और समुदाय एवं बहुसांस्कृतिक समाज के प्रति उनकी सेवा तथा योगदान के लिए प्रतिष्ठित वी के कृष्ण मेनन पुरस्कार के लिए 21 जून 2015 को चुना गया.
ब्रिटेन के कनन्या कैथोलिक समुदाय के अध्यक्ष मावेलिल को संस्थान की ओर से वर्षश 2015 के अंत में आयोजित एक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा. मावेलिल मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं और वह पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से ब्रिटेन में रहकर काम कर रहे हैं. वे दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक हैं.
वी के कृष्ण मेनन पुरस्कार के बारे में
वी के कृष्ण मेनन पुरस्कार भारतीय लोगों को प्रवासियों और विज्ञान, साहित्य, कारोबार, राजनीति, कूटनीति और परोपकारिता सहित विभिन्न क्षेत्रों में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाता है.

0 comments:

Post a Comment