केन्द्रीय महिला एवं बाल
विकास मंत्री मेनका संजय गांधी और केन्द्रीय संचार तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
रवि शंकर प्रसाद ने 2 जून 2015 को नई
दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मीडिया केन्द्र में आयोजित एक कार्यक्रम में संयुक्त रूप
से 'खोया पाया' वेब पोर्टल का आरंभ
किया.
'खोया पाया' पोर्टल नागरिक आधारित एक वेबसाइट है,
जहां गुमशुदा और पाये गये बच्चों के बारे में जानकारी मिलती है. इसे
महिला और बाल विकास मंत्रालय तथा इलेक्ट्रॉंनिक और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
द्वारा विकसित किया गया.
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड
ब्यूरो के अनुसार हर वर्ष लगभग 70 हजार बच्चे खो जाते
हैं. जनवरी 2012 से लेकर अप्रैल 2015 तक
की अवधि के दौरान पाये गये बच्चों की संख्या 73597 रही.
पोर्टल का आरंभ होने से खोये हुये बच्चों को ढूंढने में विशेष मदद मिलेगी.
0 comments:
Post a Comment