बेलारूस की लेखिका ‘स्वेतलाना अलेक्सिविच’ को वर्ष 2015 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार हेतु 8 अक्टूबर 2015 को विजेता घोषित किया गया.
स्वीडिश एकेडमी ने वर्तमान समय की परेशानियों और साहस से भरे कई गुणों वाले लेखन के लिए 67 वर्षीय स्वेतलाना को इस पुरस्कार हेतु चुना. स्वेतलाना ने चश्मदीदों के हवाले से चेरनोबिल आपदा (यूक्रेन का परमाणु हादसा) और द्वितीय विश्वयुद्ध का भावनात्मक पक्ष पेश करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है. चश्मदीदों के शब्दों के जरिये इन घटनाओं के बारे में लिखने वाली स्वेतलाना की कृतियों का कई भाषाओं में अनुवाद हुआ और वह कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हुईं.
विदित हो कि नोबेल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित 14वीं महिला स्वेतलाना को करीब साढे नौ लाख अमेरिकी डालर पुरस्कार के रूप में मिलेंगे.
0 comments:
Post a Comment