भारत के तेज गेंदबाज जहीर खान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की-(16-OCT-2015) C.A

| Friday, October 16, 2015
भारत के तेज गेंदबाज जहीर खान ने 15 अक्टूबर 2015 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.
37 वर्षीय जहीर ने भारत के लिए 92 टेस्ट, 200 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूचीं में वह अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434) और हरभजन सिंह के बाद चौथे स्थान पर हैं.
Zaheer Khan
उन्होंने 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने 169 प्रथम श्रेणी मैचों में 672 विकेट हासिल किए.
जहीर ने 10 नवंबर 2000 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. जहीर खान ने 3 अक्टूबर 2000 को नैरोबी में केन्या के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था.
जहीर ने भारत की ओर से कुल 200 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 282 विकेट हासिल किये. उन्होंने वर्ष 2011 के विश्व कप में सर्वाधिक 21 विकेट लेकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
जहीर खान ने अपना आखिरी टेस्ट फरवरी, 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) मैच अगस्त, 2012 में श्रीलंका के खिलाफ पल्लीकल में खेला था.

0 comments:

Post a Comment